1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sitapur : सीतापुर में अधिकारियों का प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण

Sitapur : सीतापुर में अधिकारियों का प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण

Sitapur : सीतापुर में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने प्राथमिक विद्यालय नदवा का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने बच्चों से संवाद किया, टॉफी-चॉकलेट वितरित की और अध्यापकों व ग्रामीणों से समस्याएं सुनीं।अधिकारियों ने बच्चों की शिक्षा और स्कूल व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रशासनिक प्रयासों का आश्वासन दिया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Sitapur : सीतापुर में अधिकारियों का प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण

सीतापुर जिले के जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने प्राथमिक विद्यालय नदवा, विकास खंड महमूदाबाद का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और उन्हें टॉफी और चॉकलेट वितरित कर उत्साहवर्धन किया। बच्चों से उनकी पढ़ाई और स्कूल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।

साथ ही अधिकारियों ने विद्यालय के अध्यापकों और ग्रामीणों से भी संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना।अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बच्चों की शिक्षा और विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...