डेम्पियर नगर स्थित भगत सिंह पार्क में बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने वार्ड संख्या 35 के पार्षद तरुण सैनी के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क की स्थिति को लेकर अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए गए।
पार्क में सफाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाए। वहीं, पार्क में लगे पौधों और वृक्षों की देखभाल के लिए अतिरिक्त माली की तैनाती का भी आदेश दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान पार्क में आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालय के निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए प्रभारी मुख्य अभियंता (सिविल) को आदेश दिया गया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। इसके अलावा, पार्क में आने वाले नागरिकों को शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शीतल जल प्याऊ लगाने का निर्देश महाप्रबंधक जल को दिया गया।
पार्क में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गार्ड की तैनाती के निर्देश भी जारी किए गए। साथ ही, पार्क में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने की योजना भी बनाई जा रही है, ताकि रात्रिकालीन भ्रमण सुरक्षित और सुविधाजनक हो सके।
पार्क परिसर में पड़े निष्प्रयोज्य वेस्ट को तुरंत हटाने का आदेश भी दिया गया, जिससे पर्यावरणीय स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके। सभी कार्यों की निगरानी और समयबद्ध क्रियान्वयन की जिम्मेदारी प्रभारी मुख्य अभियंता को दी गई है।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य अभियंता अमरेन्द्र गौतम, महाप्रबंधक जल मौ. अनवर ख्वाजा, तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गर्ग भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं और नागरिकों को उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान की जाए।