1. हिन्दी समाचार
  2. गोरखपुर
  3. Gorakhpur : प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के विरोध के बाद शासन सख्त,सेनानायकों एवं प्रभारियों को सख्त हिदायत

Gorakhpur : प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के विरोध के बाद शासन सख्त,सेनानायकों एवं प्रभारियों को सख्त हिदायत

Gorakhpur : गोरखपुर आरटीसी में महिला रिक्रूटों के हंगामे के बाद शासन ने सख्त रुख अपनाया है।प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी राजीव कृष्ण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को ट्रेनिंग सेंटर की निगरानी और व्यवस्थाओं की समीक्षा के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि रिक्रूटों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए, ट्रेनिंग में कोर्ट की गाइडलाइनों का पालन हो और कोई लापरवाही न हो।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Gorakhpur : प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के विरोध के बाद शासन सख्त,सेनानायकों एवं प्रभारियों को सख्त हिदायत

गोरखपुर आरटीसी में महिला रिक्रूटों के हंगामा करने के बाद शासन ने गुरुवार को सख्त तेवर दिखाए। प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से तैयारियों की समीक्षा की इस दौरान उन्होने अधिकारियो को निर्देश देने के साथ कुछ कर्मियों पर नाराजगी भी जताई प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी राजीव कृष्ण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिलों के कप्तानों एवं आईजी को निर्देश दिए कि सभी ट्रेनिंग सेन्टर का भ्रमण अफसर खुद करें। जहां भी कोई कमियां मिले, उन्हें तुरन्त दूर कराया जाए। शासन स्तर अधिकारियो ने कहा कि रिक्रूटों की ट्रेनिंग में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि इन ट्रेनिंग सेन्टरों की रोज मानीटरिंग करने को कहा गया है। साथ ही यह देखा जाए कि ट्रेनिंग सेन्टर में नवनियुक्त सिपाहियों को किसी तरह की परेशानी हो। उनकी ट्रेनिंग के दौरान कोर्ट के सभी निर्देशों का पालन जरूर हो। कांफ्रेंसिंग में अफसरों ने यह भी कहा कि गोरखपुर में आरटीसी में जिस तरह की कमियां आई, उनसे सबक लेना होगा। इन रिक्रूटों से संवाद भी लगातार बनाए रखा जाए। अगर कोई रिक्रूट अपनी समस्या बताता है तो उस पर ध्यान जरूर दिया जाए। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने अफसरों से कहा कि ट्रेनिंग सेन्टर में खान-पान की व्यवस्था को मौके पर जाकर देख लिया जाए। अगर किसी तरह की आवश्यकता है तो उस बारे में शासन को जरूर बताया जाए। किसी भी ट्रेनिंग सेन्टर में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इस कांफ्रेंसिंग के दौरान कुछ जिलों के एसपी से उनके यहां आरटीसी की सुविधाओं के बारे में पूछा गया। कहा गय सिपाहियों की ट्रेनिंग के लिए कोर्ट ने जो गाइडलाइन पालन भी कराया जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...