1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hardoi : हरदोई के सवायजपुर में ‘अजीब बुखार’ का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया मेडिकल कैंप

Hardoi : हरदोई के सवायजपुर में ‘अजीब बुखार’ का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया मेडिकल कैंप

Hardoi : हरदोई के सवायजपुर में रहस्यमय बुखार ने ग्रामीणों में चिंता बढ़ा दी है।स्वास्थ्य विभाग और विधायक ने मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का परीक्षण और दवा वितरण किया।लोगों से जल जमाव न करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Hardoi : हरदोई के सवायजपुर में ‘अजीब बुखार’ का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया मेडिकल कैंप

हरदोई जिले के सवायजपुर क्षेत्र में इन दिनों एक रहस्यमय और अजीब लक्षणों वाला बुखार फैलने से लोगों में दहशत का माहौल है। इस बुखार से पीड़ित मरीजों में तेज सिरदर्द, बदन पर चकत्ते और अचानक कमजोरी जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। स्थिति गंभीर होती देख स्थानीय विधायक मानवेंद्र सिंह ने तत्काल पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक बड़ा चिकित्सा एवं जागरूकता कैंप आयोजित कराया।

कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने सैकड़ों ग्रामीणों की जांच की और उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। साथ ही, लोगों को बताया गया कि किसी भी प्रकार के बुखार या चकत्ते की स्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

विधायक ने स्वयं कैंप में पहुंचकर ग्रामीणों को आवश्यक दवाइयां दीं और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि घरों और आस-पास जल जमाव न होने दें, क्योंकि यह कई बीमारियों का कारण बनता है। स्वास्थ्य विभाग ने भी गांवों में साफ-सफाई और फॉगिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी संभावित बीमारी के फैलाव को रोका जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...