महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की विस्तृत योजना तैयार कर ली है। 23 फरवरी रात 8 बजे से 27 फरवरी शाम 5 बजे तक हाईवे पर ट्रक, कंटेनर, डंपर, ट्रॉला और अन्य भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यदि श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक बढ़ती है, तो 20 फरवरी से ही रूट डायवर्जन लागू किया जा सकता है।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर बढ़ेंगे। इस दौरान कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। हरिद्वार से आने वाले शिवभक्तों को कोई असुविधा न हो, इसलिए कई मार्गों पर यातायात परिवर्तित किया गया है।
हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
23 फरवरी की रात 8 बजे से 27 फरवरी शाम 5 बजे तक हाईवे पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वैकल्पिक मार्गों से ही भारी वाहनों को गुजारा जाएगा, जबकि कार, बाइक और रोडवेज बसें हाईवे पर चलती रहेंगी।
रूट डायवर्जन की व्यवस्था
बुलंदशहर मार्ग: बुलंदशहर जाने वाले कांवड़िए मंडी धनौरा मार्ग से कुमराला पुलिस चौकी के पीछे से गांव बसैली होते हुए हाईवे तक पहुंचेंगे।
अलीगढ़-बदायूं-संभल मार्ग: इन स्थानों के कांवड़िए मंडी धनौरा मार्ग से सलेमपुर गोसाई गांव होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे और हसनपुर मार्ग से आगे बढ़ेंगे।
मुरादाबाद-अलीगढ़ मार्ग: बिजनौर से नौगांवा सादात, अमरोहा शहर होते हुए शिवभक्त अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
स्थानीय मार्गों पर यातायात व्यवस्था
नौगांवा सादात से मुरादाबाद जाने वाले छोटे वाहनों को बीलना नहर पुल और यहियापुर से डायवर्ट किया जाएगा।
चांदपुर से दिल्ली या मुरादाबाद जाने वाले वाहन पत्थर कुटी से पेली तगा, मूंढ़ाखेड़ा, खाद गुजर और भानपुर फटाक होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
बिजनौर जाने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन
दिल्ली-लखनऊ के लिए वैकल्पिक मार्ग
सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। हापुड़, बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच इस विषय पर गहन मंथन किया गया है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन को तुरंत प्रभावी किया जाएगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।