लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। सपा विधायक हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सदन परिसर में पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सपा विधायकों ने आरोप लगाया कि कोडीन कफ सिरप से जुड़े मामले में दोषियों के खिलाफ अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने सरकार पर जनता के स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

प्रदर्शन के कारण विधानसभा परिसर में कुछ समय के लिए राजनीतिक माहौल गरमा गया। सपा विधायकों ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे इस मुद्दे को सदन और सड़क दोनों जगह उठाते रहेंगे। प्रदर्शन के बाद विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल हुए।