1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: सपा विधायक अताउर्रहमान ने BJP प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार पर साधा निशाना, कहा जनता का लुटेरा

Loksabha Election 2024: सपा विधायक अताउर्रहमान ने BJP प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार पर साधा निशाना, कहा जनता का लुटेरा

Loksabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक विधायक अताउर्रहमान ने बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार पर निशाना साधा है। मंगलवार को बरेली सीट पर सपा प्रत्याशी प्रवीण ऐरन ने नामांकन किया, आंवला सीट पर नीरज मौर्य ने नामांकन किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Loksabha Election 2024: सपा विधायक अताउर्रहमान ने BJP प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार पर साधा निशाना, कहा जनता का लुटेरा

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक और विधायक अताउर्रहमान ने बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार पर तंज कसा है। मंगलवार को बरेली सीट से सपा प्रत्याशी प्रवीण ऐरन ने नामांकन किया तो आंवला सीट पर नीरज मौर्य ने नामांकन पत्र भरा।

सपा प्रत्याशी के इस नामांकन में बहेड़ी से सपा विधायक अताउर्रहमान भी सम्मिलित हुए। उसके बाद सार्वजनिक मंच से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को लुटेरा बताया, और फिर अपशब्द कहे। जिसकी वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। छत्रपाल गंगवार बहेड़ी से भाजपा विधायक रहे हैं, लेकिन 2022 के विधानभा चुनाव में सपा के अताउर्रहमान से वह चुनाव में मात खा गए थे। बहेड़ी विधानसभा, पीलीभीत लोकसभा के अंतर्गत आती है।

मुसलमान सब्र कर रहा है

सपा विधायक अताउर्रहमान ने मंच से कहा कि जो हिंदु और मुसलमान की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि जो गैस का सिलेंडर अताउर्रहमान को जिस रेट मिलता है, प्रवीण ऐरन और नीरज मौर्य को उससे कम मिलेगा।

मुसलमान के बच्चों को नौकरी नहीं मिल रहीं, मुसलमान तो सब्र किए हुए बैठा है कि हमने तो भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दिया था। लेकिन हिंदू भाई अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं कि हमने तो BJP को वोट दिया था। सरकार बनाने के बाद मोदी जी 2 करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन 2 नौकरी नहीं मिलेंगे।

भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को बताया लुटेरा

सपा विधायक ने मंच से कहा कि बहुत मुद्दे हैं। भाजपा प्रत्याशी के लिए कहा जो बरेली लोकसभा का प्रत्याशी है, वह बरेली लोकसभा का नहीं है,वह पीलीभीत लोकसभा का है, वह बहेड़ी का है। मैंने उसी को चुनाव हराकर बहेड़ी से भगाया, बहेड़ी की जनता ने भगाया। बहेड़ी की जनता ने क्यों भगाया, बरेली के ईमानदार लोगों, शरीफ लोगों मैं बताता हूं क्यों भगाया।

यह प्रत्याशी लुटेरा है, इसका भतीजा भी लुटेरा है। इसलिए वहां की जनता ने हिंदु, मुसलमान व सिख भाइयों ने मुझे सवा लाख वोटों से चुनाव जिताया, और इनको भगाने का काम किया है। भाजपा की अक्ल पर पत्थर पड़ गए हैं जो ऐसे आदमी को प्रत्याशी बनाने का काम किया है।

श्मशान की जमीन भी नहीं छोड़ी

सपा विधायक अताउर्रहमान ने आगे कहा कि बहेड़ी में कोई जमीन नहीं बची है, जहां कब्जा न हुआ हो। शेरगढ़ चले जाओ, वहां जो दुकानें बनवाईं वह उनके भतीजे ने बनवाई है। उत्तर में जो मार्केट बनी हैं वह भी उन्हीं के भतीजे ने बनवाई हैं।

जिस गांव के रहने वाले हैं, वहां मेन रोड पर कब्रिस्तान के स्थान पर कब्जा कर बारातघर बनवाने का काम किया है, इसी गांव में श्मशान की जमीन को कब्जा करके राइस मिल बनाया गया है। इसने न  तो मुसलमान के कब्रिस्तान को छोड़ा और न ही हिंदुओं के श्मशान को छोड़ा। इसे आगामी आम चुनाव में बरेली लूटने का मौका मत देना।

जबरदस्ती फोन करके पैसा बनाने का काम करेगा

वहीं व्यापारी भाइयों को उकसाते हुए कहा कि यदि इसे मौका मिल गया तो यह जबरदस्ती फोन करके पैसा बनाने का काम करेगा। जिस तरह से बहेड़ी की जनता ने इसे विधानसभा चुनाव में हराकर वहां से भगाने का काम किया है, ठीक इसी तरह बरेली संसदीय सीट से हराकर भगाने का काम करो। इस लुटेरे के बातों में मत आना इसका ध्यान रखना।

जमानत जब्त कराकर बरेली से भी भगाने का काम करना। वहीं सपा प्रत्याशी प्रवीन एरेन ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 पार का नारा, इस बार सब सफाया हो जाएगा जनता सब देख रही है। वहीं संतोष गंगवार का टिकट कटने पर कहा कि वे तो सपा को चुनाव लड़वा रहे हैं, वहां आपसी कलह की भरमार है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...