नवरात्र के अवसर पर जनपद जालौन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोंच कस्बे में पैदल मार्च कर सुरक्षा हालात का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की।
पैदल गश्त के दौरान एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार विभिन्न दुर्गा पंडालों और रामलीला मैदानों में पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पंडालों में तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और अग्निशमन व्यवस्था जैसी तैयारियों को भी परखा।
एसपी ने कहा कि नवरात्र जैसे धार्मिक पर्व पर पुलिस की प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहार को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी तरह की अफवाह या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान पुलिस टीम के साथ स्थानीय अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।