बाराबंकी जिले में धान की फसल के लिए आवश्यक यूरिया खाद की किल्लत अब गंभीर रूप ले चुकी है। किसानों का कहना है कि वे महीनों से सहकारी समितियों और दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही। आलम यह है कि धूप हो या बारिश, किसान दिनभर लाइन में खड़े रहते हैं, फिर भी बड़ी संख्या में किसान खाली हाथ घर लौटने को मजबूर हो जाते हैं।
यूरिया संकट और किसानों की बढ़ती बेबसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। एमएलसी राजेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए किसानों की आवाज़ को बुलंद किया।
एमएलसी राजेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों की मसीहा रही है। धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव ने किसानों के हक के लिए जीवनभर संघर्ष किया, लेकिन आज हालत यह है कि किसानों को खाद की जगह लाठियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि सिरौलीगौसपुर और सदर विधानसभा क्षेत्र समेत जिले के अधिकांश हिस्सों में किसान यूरिया संकट से त्रस्त हैं।
सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि खेत-खलिहान सूख रहे हैं और किसान घंटों लाइन में खड़े-खड़े बेहोश हो रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने मांग की कि सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए। साथ ही किसानों को लाइन में खड़ा करने की बजाय ऐसी पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए जिससे उन्हें समय पर खाद मिल सके और उनकी मेहनत की फसल बच सके।