1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: डिंपल यादव के समर्थन में उतरी बहन पूनम रावत, किया चुनाव प्रचार

LS Election 2024: डिंपल यादव के समर्थन में उतरी बहन पूनम रावत, किया चुनाव प्रचार

Mainpuri LS Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मैनपुरी संसदीय सीट से डिंपल यादव के चुनाव प्रचार के लिए उनकी बेटी अदिति यादव के बाद उनकी छोटी बहन पूनम रावत भी बहन के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आईं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
LS Election 2024: डिंपल यादव के समर्थन में उतरी बहन पूनम रावत, किया चुनाव प्रचार

Mainpuri LS Election 2024: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में पहले बेटी अदिति यादव ने चुनाव प्रचार किया और अब उनकी बहन पूनम रावत भी उनके लिए चुनाव प्रचार के लिए मैदान में कूद चुकी हैं। बता दें कि डिंपल यादव की बहन मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में डिंपल के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची और स्थानीय लोगों से साइकिल के चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की।

SP's suspense continues from Kannauj Parliamentary, who will be the candidate?

पूनम, डिंपल की छोटी बहन हैं

हाल ही में आगामी चुनाव के लिए डिंपल की बेटी अदिति यादव ने भी मां के साथ मैनपुरी में चुनाव प्रचार किया था और अब उनकी छोटी बहन पूनम रावत भी उनका सपोर्ट करने के लिए सपा के समर्थन में जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दी। बता दें कि पूनम रावत, डिंपल यादव की छोटी बहन हैं।

मैनपुरी को लेकर कही ये बात

पूनम रावत ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे यहां आकर मैनपुरी की जनता से बहुत प्यार सारा प्यार मिल रहा है। मुझे पूरा विश्वास हैं इतने सालों से जिस तरह से मैनपुरी की जनता ने नेताजी का समर्थन किया है, वो इस बार भी डिंपल यादव के लिए साइकिल का बटन दबाकर उनका पूरा सपोर्ट करेंगे।’

उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि डिंपल यादव अच्छे बहुमत से मैदान फतेह करेंगी। और हम परिवार का सदस्य होने के नाते उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैनपुरी आए हैं। वहीं उन्होंने देश में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि आज हमारे देश में लोगों के लिए नौकरियां है ही नही। आगे उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जो भी सरकार आए वो आम लोगों के रोजगार के लिए काम करे ताकि लोगों को नौकरी मिले। फिर उन्होंने कहा कि वो खुद भी फौज में रह चुकी है और 20 साल तक फौज में अपनी सेवाएं दी हैं।

मैनपुरी को सपा का गढ़ माना जाता है

मैनपुरी लोकसभा सीट को सपा का गढ़ मानी जाता है। मोदी लहर 2014 और 2019 में भी इस सीट से भाजपा को कभी जीत नहीं मिली है। वहीं 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए जहां सपा से डिंपल यादव को जीत मिली थी। आपको बता दें कि इस उपचुनाव में डिंपल यादव ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...