1. हिन्दी समाचार
  2. Banda
  3. Banda : दलित बस्ती की सड़कों पर विकास की चुप्पी, मुश्किलों भरी रोज़मर्रा की ज़िंदगी

Banda : दलित बस्ती की सड़कों पर विकास की चुप्पी, मुश्किलों भरी रोज़मर्रा की ज़िंदगी

Banda : बांदा के मवई बुजुर्ग गांव में दलित बस्ती के पास वर्षों से सीसी रोड न बनने से राहगीरों और स्कूली बच्चों को आए दिन चोट लग रही है।ग्राम प्रधान और सचिव को कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।गांववाले दुर्घटनाओं से परेशान होकर अब सीसी रोड बनवाने की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Banda : दलित बस्ती की सड़कों पर विकास की चुप्पी, मुश्किलों भरी रोज़मर्रा की ज़िंदगी

बांदा जिले के ब्लॉक बड़ोखर खुर्द क्षेत्र के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग में सीसी रोड न बनने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गैस एजेंसी के पास दलित बस्ती के रामप्रकाश वर्मा के घर से होकर गुजरने वाले रास्ते की हालत बेहद खराब है। बारिश या मामूली पानी के बाद यह रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे आए दिन स्कूली बच्चों सहित राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस संबंध में ग्राम सचिव और प्रधान से शिकायत की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया गया।

वहीं, एजेंसी से पहले मेन रोड पर छोटा प्रजापति के घर के पास भी सीसी रोड न होने से कीचड़ की समस्या बनी हुई है। इस रास्ते से गुजरते समय लोग बाइक समेत गिर जाते हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को खासा नुकसान हो रहा है। किसान और आम नागरिक गैस सिलेंडर लाते समय फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे चोटिल हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ग्रामीणों की समस्याएं नहीं सुनते। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द सीसी रोड डाली जाए ताकि आवागमन में सुगमता आ सके और हादसों से राहत मिले।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...