1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Unnao : उन्नाव में खाद की किल्लत: किसान परेशान, निजी दुकानों पर दोगुने दाम

Unnao : उन्नाव में खाद की किल्लत: किसान परेशान, निजी दुकानों पर दोगुने दाम

Unnao : उन्नाव में खरीफ सीजन के दौरान खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। समितियों पर घंटों लाइन लगाने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रही और निजी दुकानों पर दोगुने दाम चुकाने पड़ रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि समय पर खाद न मिलने से धान और अन्य फसलें प्रभावित होंगी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Unnao : उन्नाव में खाद की किल्लत: किसान परेशान, निजी दुकानों पर दोगुने दाम

उन्नाव जिले में खरीफ सीजन के दौरान खाद की भारी कमी किसानों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। समितियों पर खाद की उपलब्धता न होने से किसान परेशान हैं। हालात यह हैं कि किसानों को 4-5 घंटे लंबी लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

शेखपुर नहर के पास स्थित समिति पर खाद की कमी को लेकर किसानों ने विरोध जताया। किसानों का कहना है कि समिति में स्टॉक बहुत सीमित है जबकि मांग काफी ज्यादा है। कई बार उन्हें 6-7 दिन तक इंतजार करना पड़ता है, तब भी खाद नहीं मिलती। राजकुमार, महेश, मुकेश और रामलखन जैसे किसानों ने आरोप लगाया कि समितियों में मनमानी की जा रही है। बाहरी लोगों को खाद दी जाती है जबकि स्थानीय किसान वंचित रह जाते हैं।

खाद न मिलने की स्थिति में किसान मजबूरी में निजी दुकानों का सहारा ले रहे हैं। यहां 1200 रुपये वाली खाद की बोरी 2000 रुपये तक बेची जा रही है। इससे किसानों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। ग्रामीण किसानों का कहना है कि समय पर खाद न मिलने से धान की रोपाई और खरीफ की अन्य फसलें प्रभावित होंगी। यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो उत्पादन पर बड़ा असर पड़ेगा।

इस मामले में जिला कृषि अधिकारी शशांक का कहना है कि जिले में खाद का पर्याप्त इंतजाम है और समितियों के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि, किसानों का आरोप है कि जमीनी स्तर पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं और उन्हें खाद के लिए रोजाना परेशान होना पड़ रहा है।

किसानों की मांग है कि सरकार और प्रशासन जल्द हस्तक्षेप कर पर्याप्त खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करे, ताकि खरीफ सीजन की फसलें प्रभावित न हों और किसानों को निजी बाजारों में महंगे दामों पर खाद खरीदने की मजबूरी से राहत मिल सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...