समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने संतोष यादव के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरा।
डीएपी खाद की किल्लत पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। किसानों को खाद, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण किसान कठिनाई झेल रहे हैं।
उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड खत्म करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकारी स्कूलों में ही मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, तो ऐसे में मदरसों को बंद करना बेहद अनुचित है।
वहीं, चुनाव आयोग पर विपक्ष के आरोपों को गंभीर बताते हुए उन्होंने कहा कि वोट कटवाने और चोरी करने की शिकायतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने आयोग से पारदर्शिता और लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील की।
शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर किसानों की उपेक्षा, शिक्षा को कमजोर करने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया।