नोएडा : भारत सरकार के सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्युटिकल्स अमित अग्रवाल, आईएएस एवम् अमन शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी द्वारा आज यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर २८ स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा मेडिकल डिवाइसेज पार्क के अंतर्गत विभिन्न फैसिलिटीज़ के निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। यीडा में सेक्टर २८ में ३५० एकड़ एरिया में भारत सरकार के सहयोग से विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइसेज पार्क में प्राधिकरण द्वारा अभी तक १०१ भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया द्वारा मेडिकल डिवाइसेज पार्क के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया गया और मेडिकल डिवाइस पार्क के अंतर्गत विकसित किए जा रहे कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटी (सीएसएफ) की प्रगति और भविष्य की योजनाओँ से अवगत कराया गया।
मेडिकल डिवाइसेज पार्क में लगभग सभी एससीएफ का निर्माण कार्य दिसंबर २०२६ तक पूर्ण करा दिया जाएगा। केवल गामा रेडिएशन सेंटर का निर्माण कार्य मई २०२७ तक पूर्ण हो पाएगा। इस संबंध में अमित अग्रवाल द्वारा प्राधिकरण तथा कंसल्टेंट्स को निर्देशित किया गया कि इस कार्य को भी जल्दी पूर्ण कार्य जाए तथा इस संबंध में इंटरनेशनल नॉर्म्स का भी ध्यान रखा जाए। अग्रवाल द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि मेडिकल डिवाइसेज पार्क से मेडिकल एजुकेशन, टेक्निकल एजुकेशन, टेस्टिंग व इस फ़ील्ड के अच्छे एक्सपर्ट्स को भी जोड़ा जाए ताकि हम इस पार्क को और बेहतर विकसित कर सकें। एक बेहतर ईको सिस्टम को डेवलोप करने के लिए हमे इस पार्क के साथ आईआईटी कानपुर जैसी संस्थाओ के विशेषज्ञों को भी जोड़ना चाहिए ताकि हम बदलती टेक्नोलॉजी, एआई, इनोवेशन का भी इसमें बेहतर उपयोग कर सकें ।
समीक्षा बैठक के बाद सचिव, फार्मा व जॉइंट सचिव फार्मा भारत सरकार द्वारा साईट विजिट भी किया गया तथा कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़ की बिल्डिंग्स की निर्माण कार्यों भौतिक प्रगति का अवलोकन किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में अन्य अधिकारी यथा श्री प्रवीण मित्तल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमडीपी प्रमोशन कौंसिल, राजेन्द्र भाटी जीएम परियोजना, स्मिता सिंह एजीएम सहित कई कंपनीज के प्रतिनिधिओं द्वारा भी बैठक में प्रतिभाग किया गया।।