1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ballia : बिना अनुमति पुल का गुपचुप उद्घाटन, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जमकर काटा बवाल

Ballia : बिना अनुमति पुल का गुपचुप उद्घाटन, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जमकर काटा बवाल

Ballia : उत्तर प्रदेश के बलिया में NH 31 पर बने पुल का रात के 12 बजे अंधेरे में बिना क्लियरेंस और टेस्टिंग के बसपा विधायक के इशारे पर PWD के एक्सियन और SC ने उद्घाटन कर दिया बीच सड़क पर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जमकर बवाल काटा |

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Ballia : बिना अनुमति पुल का गुपचुप उद्घाटन, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जमकर काटा बवाल

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में NH 31 पर बना एक पुल विवाद का कारण बन गया है। बीती रात 12 बजे इस पुल का उद्घाटन अंधेरे में, बिना किसी आधिकारिक क्लियरेंस, टेस्टिंग या मंत्री को सूचना दिए, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा कर दिया गया। यह सब बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर किया गया, ऐसा आरोप यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खुले तौर पर लगाया है।

मंत्री ने बीच सड़क पर ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि पीडब्ल्यूडी अब बसपा विधायक के घर से संचालित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के अधिशासी अभियंता बसपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं और उसी पार्टी के निर्देश पर काम कर रहे हैं। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारियों ने जानबूझकर रात के अंधेरे में उद्घाटन करवाया ताकि राजनीतिक श्रेय न मिल सके।

दयाशंकर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि 2015 में सरकार द्वारा भुगतान किए जाने के बावजूद नाला और सड़क निर्माण नहीं हुआ, जो बसपा विधायक से जुड़े ठेकेदार को दिया गया था। उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही और कहा कि अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इस प्रकरण ने प्रशासनिक निष्पक्षता और राजनीतिक हस्तक्षेप पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...