1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Farrukhabad : सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को 6 माह की सजा

Farrukhabad : सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को 6 माह की सजा

Farrukhabad : सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने 6 माह के कारावास और 3,000 रुपये का जुर्माना सुनाया।मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र कुमार ने उन्हें दोषी ठहराया, लेकिन जमानत पर तुरंत रिहा किया गया।यह सजा चुनावी नियमों का पालन सुनिश्चित करने और कानून के प्रति गंभीर संदेश देने के उद्देश्य से दी गई है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Farrukhabad : सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को 6 माह की सजा

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 6 माह के कारावास और 3,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह सजा कोविड महामारी के दौरान नियमों की अवहेलना करने के आरोप में दी गई है।

मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र कुमार ने भाजपा विधायक को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई। हालांकि, जमानत पर उन्हें तुरंत रिहा कर दिया गया। इस फैसले से राजनीतिक और प्रशासनिक महकमे में हलचल मची है।

आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में यह एक स्पष्ट संदेश माना जा रहा है कि कानून के सामने किसी को भी विशेषाधिकार नहीं मिलेगा। भाजपा विधायक ने सजा के बाद जमानत लेकर न्यायालय से बाहर कदम रखा और मामले की आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...