1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sitapur : भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बनी “रन फॉर यूनिटी”

Sitapur : भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बनी “रन फॉर यूनिटी”

Sitapur : सीतापुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मंत्री रजनी तिवारी और सांसद राजेश वर्मा ने सरदार पटेल के योगदान को याद किया।नेताओं ने देश की एकता, अखंडता और 2047 तक विकसित भारत के विजन पर जोर दिया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Sitapur : भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बनी “रन फॉर यूनिटी”

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत की एकता और अखंडता को समर्पित “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ नैपालापुर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से प्रारंभ होकर अटल चौक तक संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं निवर्तमान सांसद राजेश वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में राष्ट्रप्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि मंत्री रजनी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की अमूल्य धरोहर हैं, जिनकी दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प के कारण भारत आज एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के विचार और नेतृत्व ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया। हम सभी उनके त्याग, परिश्रम और राष्ट्र निर्माण में योगदान को नमन करते हैं।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह भारतवर्ष का सौभाग्य है कि हमारी धरती पर सरदार पटेल जैसी विभूति ने जन्म लिया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के बाद जब देश अनेक रियासतों में बंटा हुआ था, तब सरदार पटेल ने अपने नेतृत्व और राजनीतिक कौशल से पूरे भारत को एक सूत्र में बांधा। उनके प्रयासों के कारण ही भारत अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ।

जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि “रन फॉर यूनिटी” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलकर भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को साकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के ‘2047 तक विकसित भारत’ के विजन की जड़ें सरदार पटेल की विचारधारा में निहित हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आत्मसात कर कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, अचिन मेहरोत्रा, विश्राम सागर राठौर, संजय मिश्रा, कंचन प्रभा पांडे, नैमिष रत्न तिवारी, जया सिंह, सचिन मिश्रा, अजय विश्वकर्मा, अमन विक्रम सिंह, राम प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, युवा वर्ग और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि “रन फॉर यूनिटी” जैसी पहलें भारत की एकता और भाईचारे को सशक्त बनाती हैं तथा हमें सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...