1. हिन्दी समाचार
  2. Banda
  3. Banda : बांदा में आरटीओ विभाग ने किया 7400 पौधों का वृक्षारोपण

Banda : बांदा में आरटीओ विभाग ने किया 7400 पौधों का वृक्षारोपण

Banda : बांदा में आरटीओ विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "हरित उत्तर प्रदेश" अभियान को समर्थन देते हुए पैलानी कुरसेजा खैराड़ा मंडी के सामने 7400 पौधों का वृक्षारोपण किया। इस अभियान में एआरटीओ श्याम लाल राम, उदय वीर सिंह, सौरभ सिंह और राम सुमेर यादव सहित पूरा विभाग मौजूद रहा। कार्यक्रम में जनसहभागिता भी उल्लेखनीय रही, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सफल पहल बन गई।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Banda : बांदा में आरटीओ विभाग ने किया 7400 पौधों का वृक्षारोपण

उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने वन महोत्सव-2025 को प्रदेशव्यापी जन आंदोलन का स्वरूप देने की घोषणा की है. योगी सरकार ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज यानी 9 जुलाई को एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्‍य रखा है | सीएम द्वारा चलाए जा रहे ‘हरित उत्तर प्रदेश’ मिशन को धरातल पर उतारने के लिए बांदा जिले के आरटीओ विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के पैलानी क्षेत्र अंतर्गत कुरसेजा खैराड़ा मंडी के सामने आरटीओ विभाग द्वारा कुल 7400 पौधों का वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और हरित प्रदेश की दिशा में एक अहम प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

इस महाअभियान में एआरटीओ श्याम लाल राम, आरटीओ प्रवर्तन उदय वीर सिंह, आरटीओ प्रशासन सौरभ सिंह और पीटीओ प्रवर्तन राम सुमेर यादव समेत पूरा विभागिक अमला सक्रिय रूप से शामिल रहा। इन अधिकारियों की उपस्थिति और सहभागिता से यह वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं रहा, बल्कि इसे एक जनांदोलन का स्वरूप मिला। कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे जनसहभागिता की एक सुंदर मिसाल प्रस्तुत हुई।

पौधरोपण स्थल पर लगाए गए पौधों में नीम, पीपल, बरगद, अमलतास, गुलमोहर सहित अनेक छायादार व औषधीय प्रजातियों के वृक्ष शामिल थे। पर्यावरणविदों का मानना है कि इस प्रकार के वृक्ष न केवल हरियाली बढ़ाते हैं, बल्कि वायु गुणवत्ता सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि लगाए गए सभी पौधों की निगरानी और देखरेख के लिए नियमित योजना तैयार की गई है, जिससे इन पौधों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि अगर सरकारी विभाग और आम नागरिक एकजुट होकर काम करें, तो पर्यावरण सुधार और हरित प्रदेश का सपना अवश्य साकार हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पर्यावरणीय सोच और योजनाओं को इस आयोजन से एक नई ऊर्जा मिली है। बांदा का यह प्रयास न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि पूरे प्रदेश के अन्य विभागों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बन सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...