1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास सड़क होगी चौड़ी, 5 लाख वाहन चालकों को जाम से राहत

Noida News: नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास सड़क होगी चौड़ी, 5 लाख वाहन चालकों को जाम से राहत

नोएडा में एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले मार्ग की सड़क अब और चौड़ी होगी। दलित प्रेरणा स्थल से अनुमति मिलने के बाद सेक्टर-18 से डीएनडी तक 6 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास सड़क होगी चौड़ी, 5 लाख वाहन चालकों को जाम से राहत

नोएडा से दिल्ली जाने वाले लाखों वाहन चालकों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। सेक्टर-18 फ्लाईओवर के अंतिम छोर से डीएनडी लूप तक की सड़क अब 6 मीटर तक चौड़ी की जाएगी। खास बात यह है कि इस सड़क के किनारे स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल से जुड़े किसी भी निर्माण कार्य से पहले अनुमति लेना आवश्यक था, जो अब लखनऊ से नोएडा प्राधिकरण को मिल चुकी है।

पेड़ नहीं होंगे शिकार, सेंट्रल वर्ज में होगा बदलाव

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण में पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। बल्कि उन्हें सेंट्रल वर्ज में कन्वर्ट किया जाएगा, जिससे न केवल हरियाली बनी रहेगी बल्कि सड़क का लुक भी आकर्षक होगा। यह कार्य अप्रैल माह के अंत तक शुरू किया जाएगा।

दलित प्रेरणा स्थल के टाइल्स और पोल होंगे शिफ्ट

सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रेरणा स्थल की सीमा में लगे पोल और टाइल्स को हटाया जाएगा। इसके बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क एक अतिरिक्त लेन के बराबर चौड़ी हो जाएगी, जिससे दिल्ली-नोएडा ट्रैफिक को सुगमता मिलेगी।

हर दिन 5 लाख वाहन करते हैं इस मार्ग से आवागमन

यह सड़क दिल्ली-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और सेक्टर-18 नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए एक मुख्य मार्ग है। आंकड़ों के अनुसार, हर दिन करीब 5 लाख वाहन इस रूट से गुजरते हैं। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण के बाद जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी।

एलिवेटेड रोड निर्माण में लगेगा समय, तब तक यह होगा समाधान

इस मार्ग पर एलिवेटेड रोड बनाने की योजना भी प्राधिकरण के पास है, लेकिन इसमें करीब 3 साल का समय लगने की संभावना है। इसलिए पहले सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है ताकि तब तक ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...