1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा में एक हफ्ते पहले बनी सड़क धंसी, सीएम योगी के आने से पहले हुआ था निर्माण

मथुरा में एक हफ्ते पहले बनी सड़क धंसी, सीएम योगी के आने से पहले हुआ था निर्माण

पिछले महीने 24 और 25 जून को सीएम योगी मथुरा के दौरे पर थे। उनके दौरे को देखते हुए ब्रज क्षेत्र को सजा दिया गया था। यह सड़क भी सीएम के मथुरा आगमन से पहले ही बनाई गई थी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
मथुरा में एक हफ्ते पहले बनी सड़क धंसी, सीएम योगी के आने से पहले हुआ था निर्माण

सीएम योगी पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में मथुरा आए थे। सीएम योगी के दौरे वी वजह से अचानक नींद से जागे पीडब्ल्यूडी विभाग ने वृंदावन में सड़क का निर्माण कराया था। सीएम योगी के दौरे से पहले बनीं सड़क गुरुवार को धंस गई। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड धंसने से वहां जाम की स्थिति बन गई है। यहां के परेशान लोगों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

आपका बता दें कि पिछले महीने 24 और 25 जून को सीएम योगी मथुरा के दौरे पर थे। उनके दौरे को देखते हुए ब्रज क्षेत्र को सजा दिया गया था। यह सड़क भी सीएम के मथुरा आगमन से पहले ही बनाई गई थी। गरुवार को ईंट लेकर एक ट्रैक्टर इस सड़क से गुजर रहा था, कि कृष्ण-बलराम मंदिर के पास ईंट से भरी ट्रॉली धंस गई। सड़क धंसने से वहां को लोगों में काफी नाराजगी है। लोग सड़क बनाने में घटिया सामग्री के उपयोग की बात कह रहे है। लोगों का कहना है कि सीवर का कार्य पूरा करने के बाद लीपापोती करके ये सड़क बनाई गई थी। इससे सड़क जगह-जगह धंस गई है।

वहां के लोगों का कहना है कि बारिश का मौसम आने वाला है और सड़क का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। अब बारिश का पानी उसमें भरेगा और लोगों की जान आफत में पड़ेगी। लोगों में इस कदर नाराजगी है कि उन्होंने अंधों में काना राजा की मुहावरे को भी याद दिलाया।

लोगों का कहना है कि राजा जब आता है तो सड़क बन जाती है और जब चला जाता है तो सड़क धंस जाती है। लाखों रुपए के बिल पीडब्ल्यूडी विभाग सरकार को भेज देता है और सरकार उन्हें पास कर देती है। जनता का पैसा बर्बाद किया जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...