1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. GNIDA: गौड़ सिटी सोसाइटी के निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित, बिल्डर पर मनमानी के आरोप

GNIDA: गौड़ सिटी सोसाइटी के निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित, बिल्डर पर मनमानी के आरोप

निवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर उनसे अनावश्यक मेंटेनेंस शुल्क वसूल रहा है, जबकि सोसाइटी की सुविधाएँ बदहाल स्थिति में हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
GNIDA: गौड़ सिटी सोसाइटी के निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित, बिल्डर पर मनमानी के आरोप

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र स्थित गौड़ सिटी सोसाइटी के निवासी इन दिनों गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं की कमी, बिल्डर की मनमानी और रखरखाव शुल्क के नाम पर आर्थिक बोझ ने निवासियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को सोसाइटी के लोगों ने एक बैठक आयोजित की।

बिल्डर पर अनावश्यक शुल्क वसूलने का आरोप

निवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर उनसे अनावश्यक मेंटेनेंस शुल्क वसूल रहा है, जबकि सोसाइटी की सुविधाएँ बदहाल स्थिति में हैं। उनका कहना है कि बिल्डर:

  • रेरा और कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर रहा

  • ‘कंस्ट्रक्शन पेनल्टी’ के नाम पर लाखों रुपये की मांग कर रहा है

  • पेनल्टी न भरने पर एनओसी और बिजली कनेक्शन रोक रहा है

निवासियों ने इसे पूर्ण रूप से अवैध और मनमाना व्यवहार बताया।

सोसाइटी की हालत बदतर, सीवर और सड़कें टूटी

सोसाइटी के भीतर भारी अव्यवस्था का माहौल है। लोगों के अनुसार: कई जगह गंदगी का अंबार लगा है, सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है,  सड़कें टूटी हुई हैं, नालियों का निर्माण अधूरा, पाइपलाइन और अन्य मूलभूत कार्य पूरी तरह अधूरे हैं।  निवासियों ने कहा कि उन्हें बिजली, पानी, सड़क, सीवर और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए रोज संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन बिल्डर इन समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

निवासियों की चेतावनी – जल्द समाधान न हुआ तो कोर्ट जाएंगे

बैठक में मौजूद निवासियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि बिल्डर प्रबंधन ने जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वे: कानूनी कार्रवाई करेंगे, रेरा और उपयुक्त अदालतों का रुख करेंगे| बैठक में विपिन त्यागी, सुरेन्द्र भाटी, मिथलेश शर्मा, अतुल यादव, पुनीत कुमार, संदीप मुदगल, अतुल चौहान, सेवकराम सिंह और अनिल चौधरी सहित कई निवासी उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...