उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में हाल की आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे स्वयं फील्ड में जाकर प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करें और स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता मिले और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
सीएम योगी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जनहानि की स्थिति में प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत राशि वितरित की जाए। इसके साथ ही फसल क्षति की रिपोर्ट तैयार कर तत्काल शासन को विस्तृत आख्या भेजने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जहां-जहां जलजमाव की स्थिति बनी है, वहां जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाए। नगर निकायों और संबंधित विभागों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार की स्वास्थ्य या यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।
योगी सरकार लगातार यह सुनिश्चित कर रही है कि प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और मानवीय दृष्टिकोण से संचालित हों। प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।