1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Chitrakoot : रामघाट में बाढ़ का कहर,आयुक्त व डीआईजी ने किया स्थलीय निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश

Chitrakoot : रामघाट में बाढ़ का कहर,आयुक्त व डीआईजी ने किया स्थलीय निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश

Chitrakoot : मन्दाकिनी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण रामघाट क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हो गया है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल, बांदा अजीत कुमार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, चित्रकूट परिक्षेत्र, बांदा द्वारा आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामघाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Chitrakoot : रामघाट में बाढ़ का कहर,आयुक्त व डीआईजी ने किया स्थलीय निरीक्षण,अधिकारियों को दिए निर्देश

Chitrakoot : मन्दाकिनी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण रामघाट क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चित्रकूट धाम मंडल, बांदा के आयुक्त अजीत कुमार तथा चित्रकूट परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने आज बाढ़ प्रभावित रामघाट क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं को समझा और मौके पर ही संबंधित विभागों को राहत व सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त अजीत कुमार ने अधिकारियों से कहा कि राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और स्वच्छता की व्यवस्था बेहतर तरीके से की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि चिकित्सकीय दल नियमित रूप से शिविरों में उपलब्ध रहें और आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में कोई बाधा न आए।

डीआईजी ने क्षेत्रीय पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाए और किसी भी आपात स्थिति के लिए सभी आवश्यक संसाधन पूरी तरह तैयार रहें। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि लगातार निगरानी रखी जाए और किसी भी बदलाव की स्थिति में तत्काल कार्रवाई हो।

स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्यों को तेज़ी से अमल में लाया जा रहा है, जिससे प्रभावित लोगों को समय पर सहायता मिल सके। वहीं, नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...