1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Etah : एटा में कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा के विरुद्ध किया प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट पहुंच कर सौंपा ज्ञापन

Etah : एटा में कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा के विरुद्ध किया प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट पहुंच कर सौंपा ज्ञापन

Etah : एटा जिले में ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा की वैश्य समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के नेतृत्व में व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की और आरोप लगाया कि उनका बयान जातिवादी और समाज को बांटने वाला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Etah : एटा में कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा के विरुद्ध किया प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट पहुंच कर सौंपा ज्ञापन

एटा जिले में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और एटा स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया। प्रशासनिक बैठक में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा द्वारा व्यापारी वर्ग पर की गई टिप्पणी से आक्रोशित अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए हाथ में बैनर पोस्टर थाम कर विद्युत मंत्री के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए पैदल मार्च निकालकर एट स्थित कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी एट प्रेम रंजन सिंह की गैर मौजूदगी में एसडीएम को लिखित ज्ञापन सौंपा है।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी एकत्रित हुए और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री के विरुद्ध नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा ऊर्जा मंत्री के वक्तव्य से वैश्य समाज की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने देश को संचालित करने वाले प्रदेश को संचालित करने वाले वैसे समाज को ही निशाना बना लिया। उन्होंने कहा था बिजली विभाग कोई बनिया नहीं है जहां पर सामान ले आओ और पैसा ना दो या बनिया समाज पैसा ले ले और सामान भी ना दे। उनके साथ तौर पर कहना है कि देश और प्रदेश का बनिया समाज बेईमान है। उनको यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके ही वोटो से प्रदेश की राजनीति में पहुंचे हैं अगर उनको वैसे समाज वोट नहीं देता तो उनकी जमानत जप्त हो जाती। मंत्री एके शर्मा जातिवाद का विष घोल रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से चाहते हैं कि ऐसे गैर जिम्मेदार मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने गोरखपुर में प्रशासनिक बैठक के दौरान अपने विभाग कीनाकामी का ठीकरा फोड़ते हुए ये तक कह गए कि उन्होंने अपनी गरिमा पार कर दी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...