उत्तर प्रदेश जलनिगम (नगरीय) की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस में अभियंताओं की शिरोपरि जलाशय के निर्माण संबधित एक दिवसीय तकनीकी प्रशिषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने की। सीएनडीएस के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से आए जलनिगम के अभियंता मौजुद रहे इससे पहले प्रमुख सचिव ने सीएनडीएस में बन रहे कल्याण मंडपम मॉडल का भी निरीक्षण किया। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात,सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला,उत्तर प्रदेश जलनिगम (नगरीय) रामकांत पांडेय सीएनडीएस के डायरेक्टर डीपी सिंह सहित नगर विकास और जलनिगम के कई अधिकारी मौजू द रहे।