1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: गणतंत्र दिवस-2026 की तैयारियाँ जोरों पर; जनभवन में विद्यार्थियों का फुल बैंड ड्रेस रिहर्सल, राज्यपाल ने किया उत्साहवर्धन

UP News: गणतंत्र दिवस-2026 की तैयारियाँ जोरों पर; जनभवन में विद्यार्थियों का फुल बैंड ड्रेस रिहर्सल, राज्यपाल ने किया उत्साहवर्धन

रिहर्सल के दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’, ‘सारे जहाँ से अच्छा’ तथा राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ की धुन पर अत्यंत जोशीली, अनुशासित और लयबद्ध प्रस्तुति दी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News: गणतंत्र दिवस-2026 की तैयारियाँ जोरों पर; जनभवन में विद्यार्थियों का फुल बैंड ड्रेस रिहर्सल, राज्यपाल ने किया उत्साहवर्धन

लखनऊ स्थित जनभवन परिसर में गणतंत्र दिवस-2026 की परेड की तैयारियाँ पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ जारी हैं। इसी क्रम में आज माध्यमिक विद्यालय, जनभवन एवं नेशनल इंटर कॉलेज, लखनऊ के विद्यार्थियों द्वारा फुल बैंड ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया।

राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रहा बैंड प्रदर्शन

रिहर्सल के दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’, ‘सारे जहाँ से अच्छा’ तथा राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ की धुन पर अत्यंत जोशीली, अनुशासित और लयबद्ध प्रस्तुति दी। बच्चों की सटीक कदमताल, तालमेल और बैंड का समन्वय दर्शनीय रहा, जिसने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों का बढ़ाया मनोबल

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह का अनुशासन और समर्पण ही बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और राष्ट्रीय आयोजनों को गौरवपूर्ण बनाता है।

अतिथियों ने भी की सराहना

इस अवसर पर उपस्थित माननीय विधानसभा अध्यक्ष, दिल्ली बृजेन्द्र गुप्ता ने भी विद्यार्थियों के अनुशासन, समर्पण और शानदार प्रस्तुति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति, एकता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।

परेड में दिखेगा विद्यार्थियों का जोश

उल्लेखनीय है कि ये विद्यार्थी गणतंत्र दिवस-2026 के अवसर पर आयोजित परेड में भाग लेंगे। आज का फुल बैंड ड्रेस रिहर्सल इस बात का प्रमाण है कि विद्यार्थी पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ राष्ट्रीय पर्व में अपनी सहभागिता निभाने के लिए तत्पर हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...