मथुरा के बरसाना में इस बार राधाष्टमी महोत्सव बड़े ही भव्य और धूमधाम से मनाया जाएगा। 30 और 31 अगस्त को होने वाले इस पर्व के लिए प्रशासन, ब्रज तीर्थ विकास परिषद और स्थानीय लोगों ने विशेष तैयारियां की हैं। राधारानी के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने छह स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया है, ताकि दूर-दराज से आए भक्त भी सीधे प्रसारण के माध्यम से राधारानी के अभिषेक और उत्सव का आनंद ले सकें। परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि इस बार उत्सव में सांस्कृतिक रंग भी देखने को मिलेगा। इसके लिए लोक कलाकारों की छह टीमों का चयन किया गया है, जिनमें प्रत्येक टीम में दस कलाकार होंगे। ये कलाकार विभिन्न स्थानों पर बीन, नगाड़ा, ढोल, तबला और बेला जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ भक्तिमय प्रस्तुतियां देंगे।
बरसाना में दो स्थानों पर भव्य स्वागत द्वार भी बनाए जा रहे हैं एक बरसाना-छाता मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर और दूसरा गोवर्धन-बरसाना मार्ग पर। इससे आने वाले श्रद्धालुओं का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया जाएगा।
इस बार राधाष्टमी महोत्सव में मंदिर के पट 16 घंटे तक खुले रहेंगे और लगभग एक घंटे तक अभिषेक के दर्शन कराए जाएंगे। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए मार्ग व्यवस्था भी बदल दी है। राधारानी मंदिर में प्रवेश सुदामा चौक की सीढ़ियों से होगा और निकास जयपुर मंदिर मार्ग से कराया जाएगा।
शनिवार और रविवार होने की वजह से प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार 15 लाख से अधिक श्रद्धालु बरसाना पहुंच सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण में सजाया गया है। राधारानी के साथ-साथ श्रीबांकेबिहारी और जन्मभूमि मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।