1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज : मुकदमों की सुनवाई के लिए कोर्ट की नई बिल्डिंग का हुआ शुभारंभ

प्रयागराज : मुकदमों की सुनवाई के लिए कोर्ट की नई बिल्डिंग का हुआ शुभारंभ

आज पुलिस आयुक्त की कोर्ट की नई बिल्डिंग का शुभारम्भ संयुक्त निदेशक ओम प्रकाश राय तथा सहायक पुलिस आयुक्त, लाइन्स आई.पी.एस. पुष्कर वर्मा द्वारा कटरा इलाके में स्थित पुलिस कार्यालय परिसर में किया गया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
प्रयागराज : मुकदमों की सुनवाई के लिए कोर्ट की नई बिल्डिंग का हुआ शुभारंभ

संगम नगरी प्रयागराज में कमिश्नरेट व्यवस्था के तहत पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त कोर्ट की नई बिल्डिंग में मुकदमों की सुनवाई करेंगे। आज पुलिस आयुक्त की कोर्ट की नई बिल्डिंग का शुभारम्भ संयुक्त निदेशक ओम प्रकाश राय तथा सहायक पुलिस आयुक्त, लाइन्स आई.पी.एस. पुष्कर वर्मा द्वारा कटरा इलाके में स्थित पुलिस कार्यालय परिसर में किया गया।

DCP’s कोर्ट की नई बिल्डिंग का शुभारम्भ पुलिस उपायुक्त, यमुनानगर अभिनव त्यागी (आई.पी.एस.) द्वारा उपरोक्त परिसर में किया गया। समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अब तक अस्थायी कोर्ट बिल्डिंग में न्यायालय के कार्यों को सम्पादित किया जा रहा था, अब पुलिस कार्यालय परिसर की नई बिल्डिंग में स्थायी कोर्ट रुम्स स्थापित किये गये हैं।

पुलिस आयुक्त द्वारा शुभारम्भ के अवसर पर बताया गया कि नए कोर्ट रुम्स बनने से अब वादियों के साथ ही वकीलों और अधिकारियों को और अधिक सहूलियत मिल सकेगी। इन कोर्ट रुम्स में पुलिस अधिकारी गैंगस्टर एवं गुण्डा एक्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रकरणों में सुनवाई कर सकेंगे।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उनके द्वारा पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर कोर्ट के लिए नई बिल्डिंग बनाये जाने पर शुभकामनाएँ दी गई। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नगर/गंगानगर/यमुनानगर/मुख्यालय/यातायात तथा सहायक पुलिस आयुक्त, लाइन्स व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...