1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Political News: यूपी के पोस्टर वॉर में काग्रेस की एंट्री

Political News: यूपी के पोस्टर वॉर में काग्रेस की एंट्री

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनावों को लेकर राजनीतिक सियासत गरमा गई है। वहीं हाल ही में पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए दा रहे है। इसी बीच सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर के माध्यम से एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे पर पलटवार किया गया है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
Political News: यूपी के पोस्टर वॉर में काग्रेस की एंट्री

Political News: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनावों को लेकर राजनीतिक सियासत गरमा गई है। जहां एक ओर बीजेपी ने लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन न हो पाने के कारण अबकी बार विधानसभा चुनावों में अपनी पकड़ चुनावी रण में मजबूत करने के लिए तैयारी कर ली है। वहीं हाल ही में पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए दा रहे है। इसी बीच सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर के माध्यम से एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे पर पलटवार किया गया है।

दरअसल, इस पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है। जिसमें साफ तौर पर यह लिखा गया है कि बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, अगर एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा। यह पोस्टर समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी के उत्तरी विधानसभा के पूर्व वार्ड अध्यक्ष अजीत कुमार मौर्य की ओर से लगाया गया है। जिसमें राहुल गांधी व अखिलेश यादव तस्वीरों में नजर आ रहे है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...