1. हिन्दी समाचार
  2. वाराणसी
  3. Varanasi : चितईपुर होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

Varanasi : चितईपुर होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

Varanasi : वाराणसी के चितईपुर में होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया।छापेमारी में 9 महिलाएं, 6 पुरुष और होटल मैनेजर समेत 15 लोग गिरफ्तार हुए।होटल मालिक की भूमिका की जांच जारी है, दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Varanasi : चितईपुर होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने चितईपुर इलाके में होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया। एसओजी-2 की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 9 महिलाएं, 6 पुरुष और होटल का मैनेजर शामिल है। पुलिस ने मौके से कंडोम और शक्तिवर्धक दवाइयां भी बरामद कीं।

यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारी मिलने पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी के निर्देश और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने होटल पर दबिश दी। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह काफी चालाकी से काम करता था। ग्राहक को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर आश्वस्त किया जाता था और उसके बाद होटल ले जाकर वहां लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थीं।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि इस मामले में होटल मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यदि उसकी संलिप्तता साबित होती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले ने होटल व्यवसाय और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और अन्य संभावित ठिकानों की भी तलाश कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...