1. हिन्दी समाचार
  2. वाराणसी
  3. Varanasi : पुलिस की दबंगई पड़ी भारी, पुलिस और वकील आमने सामने

Varanasi : पुलिस की दबंगई पड़ी भारी, पुलिस और वकील आमने सामने

Varanasi : वाराणसी कचहरी परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच जमकर टकराव हुआ।गुस्साए वकीलों ने दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।मामले के बाद परिसर छावनी में बदल गया और पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Varanasi : पुलिस की दबंगई पड़ी भारी, पुलिस और वकील आमने सामने

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर में मंगलवार को पुलिस और वकीलों के बीच गंभीर टकराव हो गया। वकीलों ने आक्रोशित होकर दो पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि यह विवाद बीते दिनों हुए एक मामले को लेकर भड़का। दरअसल, चेकिंग के दौरान एक दरोगा पर एक वकील से मारपीट का आरोप लगा था। उसी घटना के विरोध में मंगलवार को वकील एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि वकीलों ने कचहरी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

स्थिति बिगड़ने पर पूरा कचहरी परिसर छावनी में तब्दील हो गया। कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई। हजारों की संख्या में वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग करते रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...