नोएडा में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का सख़्त अभियान लगातार जारी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी अभियान के तहत नोएडा पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए नशा तस्करों पर बड़ा शिकंजा कसा है।
इतनी मात्रा में ड्रग का मिलना प्रशासन के लिए शर्मनाक
जानकारी के अनुसार, जिले के सात थानों में पुलिस ने 149 मामलों में कुल 842.866 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद होना नशा तस्करी के विस्तृत नेटवर्क की ओर इशारा करता है। पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए इस माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 करोड़ 21 लाख रुपये आंकी गई है।
विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत गांजा कराया नष्ट
नोएडा पुलिस ने आज इन सभी जब्त किए गए नशीले पदार्थों को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत नष्ट कराया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के व्यापार को खत्म करने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
नशा युवाओं को तबाह करने के साथ, अपराधी भी बना रहा है
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि नशा न केवल युवाओं को तबाह कर रहा है, बल्कि समाज में अपराध को भी बढ़ावा देता है। इसलिए पुलिस तस्करों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से नशा माफिया पर सीधा संदेश गया है कि जिले में अवैध व्यापार की कोई जगह नहीं है। इस बड़े अभियान ने एक बार फिर साबित किया है कि नोएडा पुलिस नशा तस्करी की जड़ें काटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और आने वाले समय में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई होती रहेगी।