1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस से लखनऊ रवाना हुए पुलिस अभ्यर्थी, नियुक्ति पत्र वितरण हेतु की गई बड़ी व्यवस्था

हाथरस से लखनऊ रवाना हुए पुलिस अभ्यर्थी, नियुक्ति पत्र वितरण हेतु की गई बड़ी व्यवस्था

हाथरस: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत हाथरस जनपद से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। कुल 1034 अभ्यर्थियों जिनमें 817 पुरुष एवं 217 महिला शामिल हैं जिनको 22 विशेष बसों के माध्यम से भेजा गया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
हाथरस से लखनऊ रवाना हुए पुलिस अभ्यर्थी, नियुक्ति पत्र वितरण हेतु की गई बड़ी व्यवस्था

हाथरस से चयनित उत्तर प्रदेश पुलिस अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए लखनऊ रवाना किया गया। शनिवार को कुल 1034 अभ्यर्थियों, जिनमें 817 पुरुष और 217 महिलाएं शामिल थीं, जिनको 22 विशेष बसों द्वारा भेजा गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अभ्यर्थियों को संबोधित कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रत्येक बस में एक सब इंस्पेक्टर स्तर का मैटोर व दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, साथ ही खाद्य सामग्री, पेयजल और प्राथमिक उपचार किट की समुचित व्यवस्था भी की गई थी। यह आयोजन जिले के लिए गर्व का विषय है, जिसमें युवा अब उत्तर प्रदेश पुलिस बल में सेवा के लिए अग्रसर हो रहे हैं।

इस अवसर पर हाथरस रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यात्रा के दौरान सतर्क रहने के निर्देश भी दिए।

प्रत्येक बस में सुरक्षा व अनुशासन बनाए रखने हेतु एक सब इंस्पेक्टर स्तर का मैटोर और दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त, सभी बसों में खाद्य सामग्री, पेयजल और प्राथमिक उपचार किट की भी समुचित व्यवस्था की गई है ताकि अभ्यर्थियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह आयोजन जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, जहाँ से बड़ी संख्या में युवा अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस बल में शामिल होकर राज्य की सेवा के लिए अग्रसर हो रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...