1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi: PM मोदी दो दिन के काशी दौरे पर, 4 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

Varanasi: PM मोदी दो दिन के काशी दौरे पर, 4 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंचे। दो दिन के प्रवास में वे चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें वाराणसी-खजुराहो ट्रेन भी शामिल है। एयरपोर्ट से बरेका तक मिनी रोड शो की तैयारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi: PM मोदी दो दिन के काशी दौरे पर, 4 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा और स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी अपने प्रवास के दौरान चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें एक ट्रेन वाराणसी से खजुराहो तक चलेगी। यह ट्रेन काशी को मिलने वाली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।

एयरपोर्ट से बरेका तक मिनी रोड शो की तैयारी

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर पहुंचेंगे। संभावना है कि वे वहां से मिनी रोड शो करते हुए बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) तक जाएंगे। इस रूट पर छह स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम तय किए गए हैं। हालांकि, पीएमओ द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम में रोड शो का उल्लेख नहीं है, लेकिन एसपीजी ने सुरक्षा जांच पूरी कर ली है।

वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

8 नवंबर की सुबह 8:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी बनारस रेलवे स्टेशन से पूर्वोत्तर रेलवे (NER) की चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।

इन चार ट्रेनों के रूट निम्न होंगे —

1️. वाराणसी से खजुराहो
2️. लखनऊ से सहारनपुर
3️. फिरोजाबाद से दिल्ली
4️. एरनाकुलम से बेंगलुरु

वाराणसी को मिलेगी 8वीं वंदे भारत

वाराणसी को मिलने वाली यह 8वीं वंदे भारत ट्रेन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास मानी जा रही है। यह ट्रेन काशी, विंध्याचल (मिर्जापुर) और चित्रकूट जैसे तीन धार्मिक शहरों को जोड़ेगी। इससे धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी। ट्रेन में 8 कोच होंगे — जिनमें 7 चेयरकार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच शामिल रहेगा।

बरेका गेस्ट हाउस में नाइट स्टे, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात

  • पीएम मोदी शुक्रवार रात बरेका गेस्ट हाउस में ठहरेंगे।
  • कमरा नंबर 12 और 13 को उनके ठहरने के लिए विशेष रूप से सजाया गया है।
  • रात में उनका कार्यक्रम रिजर्व रखा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि वे काशी की सड़कों पर भ्रमण कर सकते हैं या रोप-वे प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

शहर में सड़क-सफाई और सजावट के व्यापक इंतजाम

  • प्रधानमंत्री के आगमन से पहले बाबतपुर से बरेका तक पूरे रूट पर सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है।
  • बरेका अंडरपास और सड़क डिवाइडरों को नया रंग-रोगन दिया गया है।
  • पेड़ों की टहनियों की कटाई और मैदानों की सफाई पूरी कर ली गई है।
  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव मंदिर और बनारस स्टेशन के आसपास भी सफाई और मरम्मत कार्य तेजी से पूरे किए गए हैं।
  • बनारस स्टेशन के सामने FCI मार्ग की आधी सड़क सीमेंट की बनाई गई है, जबकि बाकी हिस्से की मरम्मत जारी है।

सुरक्षा के मद्देनज़र बनारस स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन सीमित

प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनज़र एसपीजी की गाइडलाइन के तहत 8 नवंबर तक बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से 8 तक ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोका गया है। इसके चलते दो ट्रेनें अब वाराणसी सिटी स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना होंगी।

ये 7 ट्रेनें जो पहले से बानारस से संचालित

ट्रेनरूट (कहां से कहां तक है)
ट्रेन नंबर 22415/22416वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
ट्रेन नंबर 22500/22499वाराणसी-देवघर-वाराणसी
ट्रेन नंबर 22489/22490वाराणसी-मेरठ-वाराणसी
ट्रेन नंबर 22345/22346गोमतीनगर-वाराणसी-पटना
ट्रेन नंबर 20997/20888वाराणसी-रांची-वाराणसी
ट्रेन नंबर 22435/22436वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
ट्रेन नंबर 20175/20176वाराणसी-आगरा कैंट-वाराणसी

छह स्थानों पर होगा पीएम मोदी का स्वागत

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जिला और महानगर इकाइयों ने प्रधानमंत्री के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के अनुसार, संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता मोड़, और बरेका एफसीआई गोदाम के पास समेत छह स्थानों पर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इन कार्यक्रमों में मधुकर चित्रांश, जगदीश त्रिपाठी सहित उत्तरी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

पहले भभुआ में करेंगे रैली

काशी आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भभुआ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को वाराणसी पहुंचकर अपने दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...