1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi Ls Election 2024: वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी ने तीसरी बार किया नामांकन, कार्यकर्ताओं में जोश

Varanasi Ls Election 2024: वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी ने तीसरी बार किया नामांकन, कार्यकर्ताओं में जोश

Varanasi Ls Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Varanasi Ls Election 2024: वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी ने तीसरी बार किया नामांकन, कार्यकर्ताओं में जोश

Varanasi Ls Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे।

मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल किया है। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में बड़े दिग्गजों और नेताओं का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए।

मोदी ने लिया शपथ

पीएम मोदी ने नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम के सामने शपथ लेते हुए कहा कि- मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं। सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखता हूं और मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा।

पीएम ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। कलेक्ट्रेट से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी पहुंचे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...