Banda : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आज 221269 किसानों को कुल 44.25 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई। यह राशि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जारी की गई थी, जिसमें देशभर के किसानों को 20500 करोड़ रुपये की 20वीं किस्त भेजी गई। इस “पीएम-किसान उत्सव” का आयोजन जनपद, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम कृषि विश्वविद्यालय बाँदा के उद्यान महाविद्यालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता राज्य जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने की। इस अवसर पर करीब 600 किसानों ने भाग लिया, जबकि ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर 26000 किसानों ने वर्चुअल कार्यक्रम देखा।कार्यक्रम में मंत्री ने प्राकृतिक खेती और श्री अन्न (मिलेट्स) को बढ़ावा देने की अपील की और जल संरक्षण योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने किसानों से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लें और शिक्षा-स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दें।
उप कृषि निदेशक डॉ. अभय कुमार सिंह यादव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी साझा की। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक किसानों को पीएम किसान प्रमाण पत्र और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
इस आयोजन में कृषि विभाग के विभिन्न अधिकारी, विषय वस्तु विशेषज्ञ, जिला सलाहकार और तकनीकी स्टाफ भी शामिल रहे। किसानों को प्रेरित किया गया कि वे प्रसार कार्यकर्ताओं से जुड़ें और अधिक से अधिक लाभ उठाएं।