1. हिन्दी समाचार
  2. JALAUN
  3. Jalaun : वन्दे मातरम् के 150 वर्ष, प्रधानमंत्री का संबोधन

Jalaun : वन्दे मातरम् के 150 वर्ष, प्रधानमंत्री का संबोधन

जालौन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम के बाद सामूहिक गायन के माध्यम से पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश दिया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Jalaun : वन्दे मातरम् के 150 वर्ष, प्रधानमंत्री का संबोधन

वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संबोधन का सीधा प्रसारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालौन में देखा गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक जालौन सहित कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना। प्रधानमंत्री ने वन्दे मातरम् को राष्ट्र की एकता, साहस और देशभक्ति की प्रेरणा बताया।

सामूहिक गायन में उत्साह

कार्यक्रम के उपरांत परिसर में “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

गायन के दौरान परिसर में देशभक्ति, एकता और संकल्प का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। इस अवसर ने सभी में राष्ट्रभावना और कर्तव्यनिष्ठा को और सशक्त किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...