1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. दनकौर में जलभराव से हाहाकार: लोगों ने पोस्टर चिपकाकर जताया विरोध, लिखा- “यहां नगर पंचायत मछली पालन करती है”

दनकौर में जलभराव से हाहाकार: लोगों ने पोस्टर चिपकाकर जताया विरोध, लिखा- “यहां नगर पंचायत मछली पालन करती है”

स्थिति की गंभीरता के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज कस्बेवासियों ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
दनकौर में जलभराव से हाहाकार: लोगों ने पोस्टर चिपकाकर जताया विरोध, लिखा- “यहां नगर पंचायत मछली पालन करती है”

दनकौर कस्बे में नगर पंचायत की कथित लापरवाही के चलते जलभराव ने गंभीर रूप ले लिया है। धनौरी रोड, बाईपास समेत कई प्रमुख मार्गों पर कई फीट तक पानी जमा है। लंबे समय से प्रभावी जल निकासी व्यवस्था न होने के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।

स्थिति की गंभीरता के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज कस्बेवासियों ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा है- “कृपया धीरे चलें, यहां दनकौर नगर पंचायत मछली पालन करती है।” इन पोस्टरों के जरिए लोगों ने दनकौर नगर पंचायत की कार्यशैली पर तंज कसते हुए आक्रोश जाहिर किया है।

आवागमन ठप, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी

स्थानीय निवासियों के अनुसार, मुख्य सड़कों पर पानी भरे होने से आवागमन बाधित है। पैदल चलना मुश्किल हो गया है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को भी जोखिम उठाकर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

बीमारियों का बढ़ा खतरा

कस्बेवासियों का आरोप है कि लंबे समय से जमा गंदे पानी में जहरीले कीड़े-मकोड़े पनप गए हैं। इससे मलेरिया, डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कई लोगों के बीमार होने की शिकायतें भी सामने आई हैं, लेकिन नगर पंचायत की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

आंदोलन की चेतावनी, नगर पंचायत का आश्वासन

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो नगर पंचायत के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं, इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती देवी का कहना है कि जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए कार्य जारी है और जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...