नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम से शिष्टाचार भेंट की।
मुलाकात के दौरान पंकज चौधरी को दुष्यंत गौतम का स्नेह, मार्गदर्शन और संगठनात्मक अनुभव का लाभ मिला। बातचीत में संगठन के विस्तार, मजबूती और आगामी लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।
पंकज चौधरी ने कहा कि दुष्यंत गौतम का समर्पण, अनुशासन और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा हमेशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रही है। उनके मार्गदर्शन से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलती है।