1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up News: पंकज चौधरी का यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनना तय, दाखिल किया नामांकन… सीएम योगी बने प्रस्तावक

Up News: पंकज चौधरी का यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनना तय, दाखिल किया नामांकन… सीएम योगी बने प्रस्तावक

महाराजगंज से 7 बार के लोकसभा सांसद और ओबीसी कुर्मी समुदाय के नेता पंकज चौधरी को बीजेपी यूपी में आगामी राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में देख रही है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up News: पंकज चौधरी का यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनना तय, दाखिल किया नामांकन… सीएम योगी बने प्रस्तावक

बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का यूपी भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है। पंकज चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ उनके प्रस्तावक बने।

इस दौरान – केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक,स्मृति ईरानी,स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना,बेबी रानी मौर्य भी प्रस्तावक बने बता दे पंकज चौधरी के अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया 14 दिसंबर को यूपी भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है।

गौरतलब है महाराजगंज से 7 बार के लोकसभा सांसद और ओबीसी कुर्मी समुदाय के नेता पंकज चौधरी को बीजेपी यूपी में आगामी राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में देख रही है।

भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ओबीसी वोट बैंक, विशेष रूप से कुर्मी समुदाय में भारी असंतोष का सामना करना पड़ा था, और नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को उस असंतोष को दूर करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। अगर पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष चुने जाते हैं, तो मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के पड़ोसी जिलों- गोरखपुर और महाराजगंज से होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...