1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रोड एक्सीडेंट में कई लोगों की दर्दनाक मौत; कहीं बाइक तो कहीं कार को ट्रक ने मारी टक्कर

रोड एक्सीडेंट में कई लोगों की दर्दनाक मौत; कहीं बाइक तो कहीं कार को ट्रक ने मारी टक्कर

सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि रघुवीर अपनी पत्नी, भाभी और दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर शादी समारोह से लौट रहा था, तभी शाहजहांपुर-लखनऊ मार्ग पर उसकी बाइक फिसलकर गिर गई. इसी दौरान सामने से आ रहे किसी वाहन ने पांचों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
रोड एक्सीडेंट में कई लोगों की दर्दनाक मौत; कहीं बाइक तो कहीं कार को ट्रक ने मारी टक्कर

यूपी के कई जिलों से सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जिससे कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह शाहजहांपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शाहजहांपुर-लखनऊ मार्ग पर अचानक एक बाइक फिसलकर गिर गई, सामने से आ रहे किसी वाहन ने बाइक पर सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों को कुचल दिया। पांचों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है।

शाहजहांपुर में पांच की मौत 

इस हादसे पर सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि रघुवीर अपनी पत्नी, भाभी और दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर शादी समारोह से लौट रहा था, तभी शाहजहांपुर-लखनऊ मार्ग पर उसकी बाइक फिसलकर गिर गई. इसी दौरान सामने से आ रहे किसी वाहन ने पांचों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई।

बांदा-बहराइच पर रोड एक्सीडेंट 

ऐसा ही एक और दर्दनाक सड़क हादसा बांदा-बहराइच मार्ग पर हुआ। यहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत समर्पण गांव के पास हुआ। अंजनी सिंह और विजय प्रताप सिंह बाइक से बारात से लौट रहे थे। लालगंज फतेहपुर नेशनल हाईवे पर दोसड़का के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अंजनी और विजय की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। मृतक अंजनी दो बेटे और एक बेटी का पिता था। दोनों की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इटावा में दो लोगों की मौत 

ऐसा ही एक हादसा इटावा के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर हुआ। यहां ट्रक और कारी की जोरदार टक्कर हो गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवक इटावा के थाना क्षेत्र बलरई के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

आगरा में तीन की मौत कई गंभीर रूप से घायल 

आगरा में शादी समारोह से लौट रही ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सैंया-इरादतनगर मार्ग पर अनियंत्रित होकर 20 फीट  गेहेरी खाई में गिर गई. हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. ये सभी शादी समारोह में भात देकर वापस लौट रहे थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...