भारतीय जनता पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव ने पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ देना बीजेपी की कार्यशैली का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पार्टी जो कहती है, वह उसे पूरा करके दिखाती भी है।
बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। अपर्णा यादव ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने युवाओं को आगे लाने का जो संकल्प लिया है, उसका यह एक मजबूत उदाहरण है।
उन्होंने कहा- “मैं दोनों भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और नवनिर्वाचित उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को बहुत बधाई देती हूं। यह निर्णय यूपी विधानसभा और आगामी राजनीतिक परिस्थितियों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।”
अपर्णा यादव ने बताया कि नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल था। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नए अध्यक्ष को पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित करने के बाद सभी कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन, सम्मान और नए नेतृत्व को स्वीकार करने की भावना इसे अन्य दलों से अलग बनाती है।
अपर्णा यादव ने कहा कि नितिन नबीन जैसे युवा चेहरे को अहम राष्ट्रीय पद पर लाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सोच का प्रतिबिंब है, जिसमें युवाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी देकर उन्हें देश की राजनीति में मुख्य भूमिका का हिस्सा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा- “बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ बोलती नहीं, बल्कि उसे करके भी दिखाती है। आजकल जेन-ज़ी दिशा भटकाव की स्थिति में है, ऐसे समय में एक युवा नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना बेहद प्रेरक कदम है।”
अपर्णा यादव का मानना है कि नितिन नबीन के आने से पार्टी को आने वाले चुनावों में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में नितिन नबीन की सकारात्मक भूमिका सबके सामने है, और अब उन्हें राष्ट्रीय दायित्व देना भाजपा की सोच को और मजबूत बनाता है। पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनावों के संदर्भ में भी यह फैसला पार्टी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।