1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP LS Election 2024: यूपी में चौथे फेज के तहत 13 सीटों पर मात्र 58 फीसद वोटिंग

UP LS Election 2024: यूपी में चौथे फेज के तहत 13 सीटों पर मात्र 58 फीसद वोटिंग

UP LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग सफलता पूर्वक पूर्ण हो गई। इस फेज में शाम 6 बजे तक यानी 11 घंटे में 58.09% वोटिंग हुई। बता दें कि सबसे ज्यादा खीरी में 64.73% और सबसे कम कानपुर में 53.06% वोटिंग हुई। 2019 के आम चुनाव में 58.75% वोटिंग हुई थी। ऐसे में तमाम कोशिशों के बावजूद इस बार 0.66% कम मतदान हुआ।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP LS Election 2024: यूपी में चौथे फेज के तहत 13 सीटों पर मात्र 58 फीसद वोटिंग

UP LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग सफलता पूर्वक पूर्ण हो गई। इस फेज में शाम 6 बजे तक यानी 11 घंटे में 58.09% वोटिंग हुई। बता दें कि सबसे ज्यादा खीरी में 64.73% और सबसे कम कानपुर में 53.06% वोटिंग हुई। 2019 के आम चुनाव में 58.75% वोटिंग हुई थी। ऐसे में तमाम कोशिशों के बावजूद इस बार 0.66% कम मतदान हुआ।

लखीमपुर खीरी में तेंदुए का अटैक

लखीमपुर खीरी में वोट डालने जा रहे 2 वोटर्स पर तेंदुए ने अटैक कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पोलिंग बूथ पर नोंक-झोंक

इधर, कानपुर में भाजपा नगर अध्यक्ष दीपू पांडे की पोलिंग बूथ पर तैनात दरोगा से नोकझोंक हो गई। काफी देर तक हंगामा चला। इसके बाद भाजपा नेता की पत्नी बूथ से रोती हुई बाहर निकलीं।

यूपी में चौथे फेज के तहत शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग हुई। चौथे फेज में 1 केंद्रीय मंत्री, 1 पूर्व मुख्यमंत्री, 10 सांसदों की साख ईवीएम में कैद हो चुकी है। वहीं 4 हाई-प्रोफाइल सीटों में लखीमपुर खीरी, कन्नौज, इटावा और उन्नाव शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...