1. हिन्दी समाचार
  2. वाराणसी
  3. Varanasi: दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन MP के CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे बाबा विश्वनाथ धाम, किए दर्शन-पूजन

Varanasi: दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन MP के CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे बाबा विश्वनाथ धाम, किए दर्शन-पूजन

सीएम ने बताया कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है, जिसकी वजह से काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi: दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन MP के CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे बाबा विश्वनाथ धाम, किए दर्शन-पूजन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने विधि-विधानपूर्वक दर्शन-पूजन किया और बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे काशी के कोतवाल माने जाने वाले बाबा कालभैरव के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा से पूजा-अर्चना की।

विश्वनाथ धाम पहुंचकर CM ने कहा-‘बाबा के दरबार में आकर अभिभूत हूं’

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में आकर वे अभिभूत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि धाम में चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर यहां दर्शन के लिए पहुंचे हैं और भव्य कारीडोर को देखकर मन प्रसन्न हो उठा।

सीएम ने बताया कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है, जिसकी वजह से काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेड्ढूपुर स्थित निजी अस्पताल का किया उद्घाटन

धार्मिक कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लेड्ढूपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी अस्पताल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और आधुनिक चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता को महत्वपूर्ण बताया।

राजनीतिक सवालों से दूरी बनाए दिखे CM

मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों ने कई राजनीतिक प्रश्न पूछे, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनसे बचते हुए केवल धार्मिक और विकास संबंधी विषयों पर ही बात की। उन्होंने कहा कि काशी आकर आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है और यहां के परिवेश में अलग ही सकारात्मकता रहती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...