1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: वाराणसी में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, 14 मई तक कर सकते हैं नामांकन

LS Election 2024: वाराणसी में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, 14 मई तक कर सकते हैं नामांकन

LS Election 2024: आम चुनाव के माहौल में सातवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है जो कि 14 मई तक जारी रहेगी। इसी के साथ वाराणसी समेंत पूर्वांचल के अन्य जनपदों में नामांकन पत्रों की खरीद भी शुरू हो गई है। वहीं 14 मई को प्रधानमंत्री मोदी बनारस से नामांकन पत्र भरेंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: वाराणसी में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, 14 मई तक कर सकते हैं नामांकन

LS Election 2024: आम चुनाव के माहौल में सातवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है जो कि 14 मई तक जारी रहेगी। इसी के साथ वाराणसी समेंत पूर्वांचल के अन्य जनपदों में नामांकन पत्रों की खरीद भी शुरू हो गई है। वहीं 14 मई को प्रधानमंत्री मोदी बनारस से नामांकन पत्र भरेंगे।

प्रशासन ने नाामंकन को लेकर तैयारियां पुरी कर ली हैं

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देशन में नामांकन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और आज से प्रत्याशी नामांकन पत्र भरने के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस जा सकते हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने प्रत्याशी के प्रतिनिधि रायफल क्लब पहुंच रहे हैं।

जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आम चुनाव के नाामंकन के लिए जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग गैलरी बनाई है, जहां से राजनीतिक दलों व अन्य प्रत्याशी पहुंचकर अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे।

पहले आपको बताते हैं सातवें चरण का निर्वाचन कार्यक्रम

वाराणसी में 1 जून को होने वाले अंतिम चरण चुनाव के लिए 7 मई से 14 मई तक वाराणसी के कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होगी। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा।

11 मई को दूसरा शनिवार और 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं हो सकेगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 17 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 1 जून को मतदान 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद पहाड़िया मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा जाएगा।

4 मार्च को केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएसी, पुलिस समेत कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी। नामांकन, मतगणना परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिसर में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दिग्गजों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी।

प्रत्याशियों के लिए नामांकन में यह होगा अनिवार्य

वाराणसी संसदीय सीट के प्रत्याशी रायफल क्लब में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। डीएम के अनुसार कलक्ट्रेट से 100 मीटर की परिधि पर प्रत्याशी व उनके समर्थकों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नामांकन के दिन सभा या जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ केवल चार व्यक्ति प्रवेश कर सकते हैं। प्रत्याशी को इसमें अपनी शैक्षिक योग्यता, आय-व्यय, चल-अचल संपत्ति, पत्नी, बच्चे, कर्ज, हथियार, आपराधिक मामलों आदि के बारे में भी बताना होता है।

कोई मुकदमा चल रहा है तो उसकी भी केस नंबर के साथ वर्तमान स्थिति की जानकारी देनी होती है। साथ ही निर्धारित शुल्क और पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास, जाति प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजात के साथ जमा करना होगा। नामांकन के साथ तय जमानत राशि भी जमा करनी होती है। प्रत्येक प्रत्याशी को नोटरी स्तर पर बनवाया गया शपथपत्र जमा करना होता है।

Nomination process starts from today in Varanasi, nominations can be filled till May 14

सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर को सजाया गया है। दीवारों पर रंग रोगन करने के साथ ही आकर्षक चित्रकारी उकेरी गई है। जिला मुख्यालय पर नामांकन के लिए बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है, त्रिस्तरीय सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी को भी तैनात किया गया है। नामांकन स्थल पर 85 सीसी कैमरों को लगाया गया है।

राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे, उससे पूर्व सभी की जांच होगी, उसके बाद नामांकन दाखिल करने के लिए प्रवेश मिलेगा। प्रत्याशी को नामांकन के दौरान अधिक भीड़ और जुलूस की अनुमति नहीं है, चुनाव कार्यालय की टीम इसकी मॉनीटरिंग करेंगी।

14 मई को पीएम दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

वाराणसी लोकसभा सीट पर सभी प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशी से प्रत्याशी बनाया है। INDI गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी और पीडीएम के उम्मीदवार गगन पटेल हैं। इसमें 8 मई को गगन पटेल, 9 मई को बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी नामांकन करेंगे।

10 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचेंगे तो 14 मई को पीएम पर्चा भरेंगे। पीएम का नामांकन जुलूस 13 मई को प्रस्तावित है। राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला भी 10 मई को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे। वहीं कुछ अन्य निर्दलीय के लड़ने के आसार हैं।

2014 और 2019 में काशी से सांसद बने पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार वाराणसी से सांसद बने। पहली बार 2014 में काशी से लोकसभा चुनाव लड़े। उनको कुल 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 लाख 9 हजार 238 वोट मिले थे। वह दूसरे नंबर पर रहे थे।

2019 में पीएम मोदी ने काशी से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ा। इसमें उन्हें 6 लाख 74 हजार 664 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव को 1 लाख 95 हजार 159 वोट मिले। पीएम मोदी ने 2014 से अभी तक वाराणसी के कुल 46 दौरे किए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...