1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida: सिटी बस टर्मिनल की इमारत में बनेगा स्टार्टअप हब, छात्रों को मिलेगा मौका

Noida: सिटी बस टर्मिनल की इमारत में बनेगा स्टार्टअप हब, छात्रों को मिलेगा मौका

सेक्टर-82 स्थित सिटी बस टर्मिनल की खाली इमारत में स्टार्टअप हब तैयार किया जाएगा। छात्रों को बेस्ट आइडिया के आधार पर एक फ्लोर किराए पर मिलेगा। प्राधिकरण जल्द नीति करेगा घोषित।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida: सिटी बस टर्मिनल की इमारत में बनेगा स्टार्टअप हब, छात्रों को मिलेगा मौका

उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर-82 स्थित सिटी बस टर्मिनल की खाली इमारत में एक फ्लोर स्टार्टअप्स के लिए किराए पर आवंटित किया जाएगा। यह स्थान विशेष रूप से बेस्ट आइडिया देने वाले छात्रों को दिया जाएगा।

कैसे होगा आवंटन? जल्द आएगी योजना

प्राधिकरण की ओर से इस योजना को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। आवंटन प्रक्रिया पूरी तरह से किराया आधारित होगी, जिसमें प्रति वर्गमीटर के हिसाब से दर तय की जाएगी। यह योजना स्टूडेंट्स के लिए एक उद्यमिता की शुरुआत का बेहतर प्लेटफॉर्म बन सकती है।

पहले अस्पताल, अब स्टार्टअप हब की तैयारी

गौरतलब है कि इस इमारत को पहले अस्पताल में बदलने की योजना थी, जिसके लिए आरएफपी भी जारी की गई थी। लेकिन इच्छुक कंपनियों के सामने न आने के कारण अब इसे स्टार्टअप के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। इससे पहले भी प्राधिकरण ने फेज-2 में पुरानी कोर्ट परिसर को स्टार्टअप के लिए आवंटित किया था।

इंटीरियर में हो सकता है बदलाव

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इमारत के इंटीरियर में बदलाव किया जाएगा या नहीं। किसी भी प्रकार के निर्माण या आंतरिक संशोधन के लिए बोर्ड मेंबर्स की अनुमति आवश्यक होगी। फिलहाल इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर सिटी बसों का संचालन यथावत रहेगा।

2015 में शुरू हुआ था टर्मिनल का निर्माण कार्य

सिटी बस टर्मिनल की यह इमारत जनवरी 2015 में शुरू की गई थी, जिसकी पहली डेडलाइन जुलाई 2016 थी। लेकिन जमीन विवाद और न्यायालय में मामला जाने के कारण निर्माण कार्य रुक गया और यह अंततः सितंबर 2022 में पूरी हुई। इस टर्मिनल की कुल लागत 157 करोड़ रुपये थी।

दो हिस्सों में बंटी है इमारत, पार्किंग से लेकर फूड कोर्ट तक की सुविधा

यह टर्मिनल दो हिस्सों में विभाजित है। एक हिस्से में बेसमेंट सहित तीन फ्लोर हैं, जबकि दूसरे में तीसरे से आठवें तल तक की संरचना है। बेसमेंट में 522 कारों की पार्किंग की सुविधा है। ग्राउंड फ्लोर पर 40 बसों के लिए पार्किंग, 100 कार/टैक्सी पार्किंग, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। प्रथम तल में दुकानें, ऑफिस, लाइब्रेरी और फूड कोर्ट बनाया गया है। द्वितीय तल में यात्री निवास, साइबर कैफे, फूड कोर्ट और प्रतीक्षालय मौजूद है।

प्राधिकरण को मिलेगा राजस्व, छात्रों को मिलेगा अवसर

यह योजना न सिर्फ प्राधिकरण के लिए राजस्व उत्पन्न करने वाली होगी बल्कि छात्रों और युवा उद्यमियों को अवसर प्रदान करेगी। इससे स्टार्टअप को एक स्थायी और प्रोफेशनल कार्यस्थल मिलेगा, जहां से वे अपने व्यवसाय को मजबूती से शुरू कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...