नोएडा : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभर में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में नोएडा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए “गोल्डन सिटी अवार्ड” प्राप्त किया है। यह पुरस्कार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया, जो कि स्वच्छता के क्षेत्र में नौएडा प्राधिकरण की लगातार मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।
स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रगति
नोएडा प्राधिकरण हर वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेता रहा है और अपनी रैंकिंग में निरंतर सुधार करता आया है। वर्ष 2018 में जहां नौएडा की रैंक 324 थी, वहीं 2019 में यह रैंक सुधरकर 150 हो गई और नौएडा ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ष, शहर को 3 स्टार रेटिंग और “वेस्ट मैनेजमेंट में नवाचार” श्रेणी में विशेष पहचान भी मिली।
इसके बाद 2020 में 25वीं रैंक, 2021 में 4वीं रैंक के साथ 5 स्टार रेटिंग, 2022 में 5वीं रैंक और 2023 में भी पुनः 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करते हुए नौएडा ने “क्लीन सिटी” की राष्ट्रीय सूची में स्थान सुनिश्चित किया। 2023 में नौएडा उत्तर प्रदेश का पहला शहर बना जिसे “ऊत्कृष्ट रैंकिंग” प्राप्त हुई।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त कार्रवाई
1 जुलाई 2022 से भारत सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए गए प्रतिबंध के अनुपालन में नौएडा प्राधिकरण ने सक्रिय भूमिका निभाई है। इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा निरंतर निरीक्षण और जुर्माने की कार्यवाहियां की जा रही हैं।इसी क्रम में, 25 जुलाई 2025 को सेक्टर-12 वाई-ब्लॉक मार्केट में एन्टी-प्लास्टिक ड्राइव आयोजित की गई।
इस अभियान का नेतृत्व नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम, महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एस.पी. सिंह , इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वास्थ्य विभाग) और गौरव बंसल (परियोजना अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग – I) ने किया। इस अभियान के दौरान दुकानदारों और ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर मैसर्स कृष्णा डिस्पोजल नामक दुकान से 20 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई। दुकान संचालक को सख्त चेतावनी दी गई और यह स्पष्ट किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।
जन भागीदारी और सहयोग की अपील
नोएडा प्राधिकरण ने सभी निवासियों से अनुरोध किया कि वे बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ ले जाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचें। प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए नागरिकों की भागीदारी को अत्यंत आवश्यक बताया गया।
अभियान के दौरान मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल में सहयोग दिया। इस समिति ने प्राधिकरण के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नोएडा प्राधिकरण का संकल्प
नोएडा प्राधिकरण का उद्देश्य न केवल स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखना है, बल्कि स्थायी पर्यावरणीय प्रबंधन और नागरिक जीवन स्तर में सुधार भी है। इसके लिए प्राधिकरण हर संभव प्रयास कर रहा है — चाहे वह कचरा प्रबंधन हो, जल संरक्षण या प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण।