1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News : सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नोएडा विकास प्राधिकरण का अभियान जारी

Noida News : सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नोएडा विकास प्राधिकरण का अभियान जारी

Noida News : नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान लगातार जारी है । अभियान के दौरान शहर के विभिन्न बाजारों से लगभग 500 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गयी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida News : सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नोएडा विकास प्राधिकरण का अभियान जारी

नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान लगातार जारी है । अभियान के दौरान शहर के विभिन्न बाजारों से लगभग 500 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गयी।गौरतलब है कि 1 जुलाई 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के आदेश दिए गए हैं। जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन नोएडा में किये जाने तथा नोएडा में प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा हर संभव प्रयास किया जा है। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए उपयोग करने वालों पर नियमानुसार आर्थिक दण्ड भी लगाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज महाप्रबंधक इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वा०), गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०-1) एवं मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति की टीम द्वारा ग्राम वाजिदपुर में एन्टी प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई, जिसमें सभी लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मैसर्स मां दुर्गा बर्तन भंडार, मैसर्स दीपक जनरल स्टोर, मैसर्स श्री कृष्णा एंटरप्राइजेज एवं 1 सप्लायर से तकरीबन 500 किग्रा प्लास्टिक जब्त की गयी साथ ही साथ समस्त दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। बाजार में सभी नोएडा वासियों से अनुरोध किया कि जब भी बाजार जाएं तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं एवं नौएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में नोएडा प्राधिकरण की सहायता करें।

गौरतलब हो कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा प्राधिकरण लगातार प्रतिभाग कर रहा है। विगत वर्षों में नोएडा ने स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी अच्छी रैंक प्राप्त की है। शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। उसमें से एक प्रयास सिंगल यूज प्लास्टिक भी शामिल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...