1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Noida News: मानसून से पहले नोएडा सीईओ ने की सभी विभागों की समीक्षा बैठक

Noida News: मानसून से पहले नोएडा सीईओ ने की सभी विभागों की समीक्षा बैठक

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक में मानसून पूर्व सफाई अभियान, अतिक्रमण पर सख्ती, ज़ीरो टॉलरेंस ज़ोन, अवैध निर्माण पर FIR, जल संरक्षण और सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: मानसून से पहले नोएडा सीईओ ने की सभी विभागों की समीक्षा बैठक

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने 12 मई को आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास, स्वच्छता, जल व्यवस्था, अवैध निर्माण, अतिक्रमण और नियोजन से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में प्रमुख निर्देशों का फोकस मानसून पूर्व तैयारियों, जनस्वास्थ्य, अतिक्रमण नियंत्रण, सुविधा विस्तार, और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर रहा।

मानसून पूर्व विशेष सफाई अभियान और ज़ीरो टॉलरेंस क्षेत्र घोषित

● 12 प्रमुख स्थानों को Zero Tolerance क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां दो शिफ्टों में सफाई और कूड़ा निस्तारण होगा।
● इन क्षेत्रों में QRT टीमें गठित होंगी, जो नालियों की सफाई, सिल्ट हटाने, फुटपाथों की मरम्मत व फ्लोटिंग मटेरियल हटाने का कार्य करेंगी।
● सिविल, उद्यान, विद्युत, जल व जनस्वास्थ्य विभागों को मिलकर इन क्षेत्रों को मॉडल ज़ोन में बदलने के निर्देश दिए गए।

जन स्वास्थ्य विभाग के निर्देश: सफाई और प्लास्टिक प्रतिबंध

● सभी वेंडिंग ज़ोन और बाजारों में दुकानदारों के पास हरे और नीले डस्टबिन अनिवार्य रूप से होने चाहिए।
● सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती से प्रतिबंध और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर सख्ती

● अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध निर्माण की सर्वे रिपोर्ट हर माह अखबार में प्रकाशित की जाएगी।
● चिन्हित निर्माणों पर “यह बिल्डिंग अवैध है” का मार्किंग अनिवार्य।
● आवश्यक मामलों में FIR दर्ज, भू-माफिया घोषित करने की कार्यवाही भी की जाएगी।
● 5 JCB और 5 हाईवा मशीनें अतिक्रमण हटाने में लगाए जाएंगे।

जल विभाग के निर्देश: रिसाइक्लिंग और पेयजल आपूर्ति

● सभी जलखण्डों को ओवरफ्लो की समस्या दूर करने के लिए रिसाइक्लिंग मशीनें लगाने के निर्देश।
● गर्मी को देखते हुए 13 मई से शीतल पेयजल वितरण शुरू किया जाएगा।

विद्युत व यांत्रिकी विभाग के निर्देश

● मेट्रो स्टेशनों के नीचे स्थापित स्ट्रीट लाइटों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
● कई क्षेत्रों में केबिल भूमिगत करने, ट्रांसफार्मर व पोल स्थानांतरित करने के निर्देश।
● एक्सप्रेसवे सुंदरीकरण के अंतर्गत सेक्टर-125 के सामने 6 बड़े फाउंटेन, सेक्टर-14ए के पास डियर मूर्तियों को कार्यशील करने व पेड़ों की छंटाई के निर्देश।

नियोजन विभाग के निर्देश: रीडेवलपमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

● पुरानी ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के रीडेवलपमेंट प्लान बनाए जाएंगे।
● रेन वाटर हार्वेस्टिंग 300 वर्ग मीटर से बड़े भवनों के लिए अनिवार्य।
● 5000 वर्ग मीटर से बड़े प्लॉट्स पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
● अवैध व्यवसायिक गतिविधियों की भी जांच कर रिपोर्ट मांगी गई।

 

भूमि अधिग्रहण और लैंड बैंक विस्तार

● नया लैंड बैंक बनाने के लिए कृषकों से आपसी सहमति पर वार्ता कर भूमि क्रय की जाएगी।
● गोल्फ कोर्स योजना हेतु ग्राम-कामबक्शपुर की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी।
● सभी लंबित भूमि अधिग्रहण प्रस्तावों को शीघ्र निष्पादित करने हेतु ADM भू-अर्जन कार्यालय से समन्वय किया जाएगा।

बैठक में  महेंन्द्र प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी, सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,  वंदना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,  आर० पी० सिंह, महाप्रबंधक (जल/वि०/या०),  एस० पी० सिंह, महाप्रबंधक (जन स्वा०/नौएडा ट्रैफिक सैल), श्री क्रान्ती शेखर, विशेष कार्याधिकारी, श्री अरविन्द कुमार, विशेष कार्याधिकारी, श्री इन्दु प्रकाश, जन स्वास्थ्य अधिकारी, आवासीय, संस्थागत, औद्योगिक, वाणिज्य विभाग के सहायक महाप्रबंधक, समस्त विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक, निदेशक व उप निदेशक उपस्थित रहे

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...