नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) के विशेष कार्याधिकारी महेन्द्रप्रकाश ने आज ग्राम बरौला, सदरपुर और सेक्टर-25 क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जन स्वास्थ्य और स्वच्छता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें महाप्रबंधक (जन स्वा)-प्रथम एस.पी. सिंह, जन स्वा अधिकारी इंदुप्रकाश, परियोजना अभियंता गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबंधक (जल एवं सीवर) प्रदीप कुमार तथा वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-3) राजकमल शामिल थे।
निरीक्षण में पाया गया कि बरौला में कई स्थानों पर सीवर लाइनें भरी हुई थीं, जिससे पानी गलियों और सड़कों पर बह रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सीवर सफाई का कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है और बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए यहां संपवेल का निर्माण चल रहा है, जिससे सभी सीवर लाइनों को जोड़ा जाएगा।
![]()
गांव में खाली पड़ी भूमि पर अनधिकृत कब्जे का मामला भी सामने आया। इस पर प्राधिकरण ने ऐसी भूमि की वायर फेंसिंग के साथ सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, अवैध निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधि चलाने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने को कहा गया। बताया गया कि लगभग 20 करोड़ रुपये के स्वीकृत कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।
महाप्रबंधक एवं परियोजना अभियंता द्वारा सेक्टर-25 स्थित मोदी मॉल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि मॉल प्रबंधन द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कचरे का पृथक्कीकरण नहीं किया जा रहा था और अपशिष्ट अवैध कबाड़ियों को दिया जा रहा था। कचरा कक्ष के बाहर लिचेट बहने के कारण गंदगी फैली हुई थी, जिससे बीमारियों का खतरा था।
नियमों के उल्लंघन और असहयोग के चलते नोएडा प्राधिकरण ने मॉल प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का चालान लगाया है। मॉल को एक सप्ताह के भीतर जुर्माना राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा, मॉल के फूड कोर्ट में प्लास्टिक के उपयोग पर किशन मंडपम, हैप्पी प्लेटर, स्पाइस एंड स्पाइस व तंदूरी नाइट पर कुल 40 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
सदरपुर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मैसर्स बेस्ट क्वालिटी डिस्पोजल नामक दुकान से 50 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त की गई। प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग पर आर्थिक दंड का प्रावधान है और भविष्य में ऐसा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।